दिल्ली. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को खुशखबरी दी है. उन्होंने ऐलान किया कि 10 अक्टूबर से कश्मीर में पर्यटक आ सकते हैं.
राज्यपाल ने घोषणा की कि 10 अक्तूबर से धरती का स्वर्ग कश्मीर में किसी भी पर्यटक के आने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. इसके बाद राज्य में पर्यटकों का आना-जाना फिर से शुरू हो जाएगा.
दरअसल राज्य प्रशासन ने 2 अगस्त को एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने के लिए कहा था. यह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ठीक पहले जारी की गई थी.