दिल्ली। पाकिस्तान की कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की सारी कोशिशें एक बार फिर से फेल हो गई हैं। वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से कश्मीर मुद्दे को नहीं उठा पाएगा।
दरअसल, अफ्रीकी मुस्लिम देश नाइजर में 27 और 28 नवंबर को इस्लामिक सहयोग संगठन यानि ओआईसी की बैठक होने वाली है लेकिन पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बावजूद इस बार भी कश्मीर का मुद्दा बैठक का एजेंडा नहीं होने वाला है। इस बैठक में ओआईसी में शामिल देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेते हैं। कश्मीर मुद्दे के एजेंडा नहीं बनने से पाकिस्तान बेहद हैरान और परेशान है। ये पाकिस्तान की बड़ी कूटनीतिक हार है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया था कि दो दिन के सत्र में कश्मीर विवाद सहित मुस्लिम दुनिया के सामने आए कई मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन पाकिस्तान का यह फर्जी दावा जल्द सामने आ गया। ओआईसी द्वारा अंग्रेजी और अरबी में जारी आधिकारिक बयान में बैठक के एजेंडे में कश्मीर मुद्दे का कोई उल्लेख नहीं है। जिससे साफ हो गया कि कश्मीर मुद्दे पर संगठन कोई चर्चा नहीं करेगा।