CG News (kashmir to kanyakumari cycling). प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर 12 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल (kashmir to kanyakumari cycling) चलाकर पहुंचने की प्रैक्टिस कर रहे है. ये दूरी करीब 3 हजार 723 किलोमीटर की है, और ये डॉक्टर कोई और नहीं बल्कि बिलासपुर के डॉ सिद्धार्थ वर्मा (Dr. Siddharth Verma) है. पहले तय हुए रूट में ये दूरी करीब 70 किलोमीटर कम थी, लेकिन अब जो रूट मैप तय हुआ है वो करीब 3 हजार 723 किलोमीटर का है. हालांकि वे इस दौरान छत्तीसगढ़ के रास्ते से होकर नहीं जा पाएंगे, उनका हौंसला बढ़ाने के लिए उनके रिलेटिव्स नागपुर जाने की तैयारी कर रहे है. (Kashmir to Kanyakumari cycling By Dr Siddharth verma)

वे कहते है कि Race Across India द्वारा आयोजित एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस में वे शामिल होने के लिए श्रीनगर जाएंगे. यहां वे पोलोग्राम से शुरू होने वाली इस साइकिल रेस में मध्य भारत होते साउथ इंडिया से होकर कन्याकुमारी तक जाएंगे. ये स्पर्धा 10 अक्टूबर को शुरू होगी और ये 22 अक्टूबर तक चलेगी. (Kashmir to Kanyakumari cycling By Dr Siddharth verma)

जिसमें प्रतिभागी अपने अनुसार दिन-रात में साइकिल से इस दूरी को तय करेंगे. इसमें राइडर के पीछे कार में हर समय क्रू सदस्य मौजूद रहेंगे, जिससे प्रतिभागी किसी भी प्रकार की चीटिंग न कर सके. इस दौरान वे 12 राज्यों से होकर गुजरेंगे.