अमृतांशी जोशी, भोपाल। कश्मीरी युवती की धोखे में रखकर पाकिस्तानी युवक से शादी (Kashmiri girl got married to Pakistani youth) कराने का मामला सामने आया है। युवती कश्मीर से भागकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) आ गई। पुलिस ने युवती को सुरक्षा मुहैया कराई है। बताया जाता है कि पति के द्वारा युवती पर पाकिस्तान और दुबई (Pakistan and Dubai) जाने का दबाव बनाया जा रहा था। मारपीट भी की जा रही थी। युवती भोपाल अपने दोस्त (Friend) के पास आई है।

Read More: कांग्रेस की किताब पर एमपी में सियासी पारा हाईः राष्ट्रीय स्तर तक मचा बवाल, कांग्रेस ने किताब भेंट करने बीजेपी से मांगा समय

जानकारी के अनुसार रियंका कश्मीर के उधमपुर की रहने वाली है। उसके परिजनों ने रोशन नाम के व्यक्ति के साथ शादी कर दी थी। 2 दिसंबर को 2022 को शादी हुई थी। शादी के बाद जब उसे पता चला कि यह पाकिस्तानी मूल का रहने वाला है। युवती की शादी उसके परिजन ने ही धोखे से पाकिस्तानी युवक से करा दी थी। राज खुला तो कोर्ट ने शादी ही खारिज कर दी। इसके बाद युवती से युवक मारपीट करने लगा। दुबई ले जाने का दबाव बनाने लगा, जिससे वह डर गई और जैसे-तैसे चंगुल से छूटकर वह भोपाल आ गई। अब लड़की ने युवक और परिवार वालों के साथ रहने से मना कर दिया है। भागकर भोपाल पहुंची युवती बोली-राज खुला तो रोज पीटने लगा। युवती ने पति के जुल्मों की दास्तां सुनाई।

ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: नदी में नहीं बहाई गई शरद यादव की अस्थियां, बेटी ने बताई ये वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus