‘कसूर’ फेम एक्ट्रेस लीजा रे (Lisa ray) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ गाने ने उनको काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी. लेकिन उसके बाद वो किसी हिट फिल्म में नहीं दिखीं. फिल्म ‘कसूर’ में एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) और एक्ट्रेस लीजा रे (Lisa ray) की रोमांटिक जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसमें दोनों स्टार की कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी.

कनाडा में हुआ था जन्म

बता दें कि लीजा रे (Lisa ray) का जन्म साल 1972 के कनाडा में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में किया था. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उनके करियर में तबाही आ गई थी और सबकुछ खत्म हो गया था. लीजा रे (Lisa ray) ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

लीजा रे (Lisa ray) को दुर्लभ किस्म की बीमारी कैंसर के बारे में पता चलने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. जब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला तब उन्हें लगा कि सबकुछ खत्म हो गया है. उस समय उनका करियर पीक पर था, अच्छा काम कर रही थीं. ये मामला साल 2009 का है. जब वो मल्टिपल माइलोमा नाम के कैंसर से जूझ रही थीं. इस मुश्किल दौर में उन्होंने खुद को संभालते हुए डट कर सामना किया था. कैंसर की वजह से उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स तक से निकाल दिया गया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

हालांकि, लीजा रे (Lisa ray) की जिंदगी में साल 2012 में खुशियों ने दस्तक दी. इसी साल एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड जेसन डेह्नी के साथ शादी कर ली थी. फिर इस खुशी में चार चांद तब लग गया जब एक्ट्रेस 2018 में दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं. वो सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. साल 1994 में फिल्म ‘ठाकरी डोंगा’ से तेलुगू में एंट्री की थी. फिल्मों के साथ-साथ लीजा रे (Lisa ray) को उनकी बोल्डनेस और ग्लैमरस के लिए भी जाना जाता है.