सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायक रामनिवास रावत के मंत्री बनने की खबर पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने रामनिवास रावत को शुभकामनाएं दी और कहा कि-प्रदेश के साथ दगा न करें। जो डील हुई थी वो दिख रही है, ये भी साफ हो गया है कि कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं थी। रावत जी को डील मिली थी इसलिए बीजेपी (BJP) में गए हैं। मंत्री बनकर प्रदेश के साथ भेदभाव नहीं करेंगे, ये आशा है।

कांग्रेस की बैठक को लेकर हेमंत कटारे ने कहा कि -आज की बैठक में हर वर्ग, हर समाज के लीडर्स हैं। जिलों से फीडबैक लेकर रणनीति बना रहे हैं। संगठन को जमीन तक ले जाएंगे, पार्टी को मजबूत करेंगे। अपने कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। रावत के मंत्री बनने की खबर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास इसके अलावा कुछ नहीं बचा। कांग्रेस के मजबूत लोगों को कैसे थोड़ा लालच देकर तोड़ा जाए। बीजेपी अपने लिए ही गड्ढा खोद रही है। डील करने वालों के कारण बीजेपी के पुराने लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। ऐसे करने से बीजेपी कमजोर और कांग्रेस मजबूत होगी।

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: सभी सांसदों का किया स्वागत, VD शर्मा ने कार्यकर्ताओं और जनता को दिया जीत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m