रायपुर. रायपुर की कथक नृत्यांगना डॉक्टर अनुराधा दुबे को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सृजन सम्मान समारोह में शिखर सम्मान 2019 प्रदान किया गया. पंडित तिलकराज शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में समारोह का आयोजन सुंदरलाल जैन सभागार अशोक विहार नई दिल्ली में किया गया था.
विश्व प्रसिद्ध मूर्त्तिकार पद्मभूषण राम वी.सुतार, महाराष्ट्र व पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी, दिल्ली के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार एवं केन्द्रीय हिंदी संस्थान के अध्यक्ष डॉ.कमलकिशोर गोयनका ने की. इस अवसर पर डॉ. अनुराधा दुबे ने मोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया. अमीर खुसरो के सूफी पदों पर की गई प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए.
अनुराधा देश के प्रमुख महोत्सवों के अलावा विदेशों में भी अनवरत अपनी कथक प्रस्तुति देती आ रही हैं, जिनमें चीन, मिश्र, इंडोनेशिया, हंगरी, ऑस्ट्रिया, आस्ट्रेलिया, इटली व अन्य देश शामिल हैं. सृजन सम्मान समारोह के अलावा अनुराधा को अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है, इसके अलावा क्लासिक मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़ 2018-19 और मिसेज़ इंडिया मिस्टिकल क्वीन 2018-19 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और रंगमंच की प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं.