नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. कठेरिया के साथ ही बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एल मुरुगन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दोनों के नामों को राष्ट्रपति प्रणव ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. कठेरिया और मुरूगन तीन साल तक इस पद पर रहेंगे.

पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया का कार्यकाल अक्टूबर 2016 में खत्म हो गया था. जबकि पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार वेरका छह महीने पहले ही रिटायर हो चुके हैं.

हांलाकि कठेरिया की नियुक्ति पर विवाद हो सकता है. कठेरिया आगरा से सांसद हैं उन्हें पिछले साल मंत्रीपरिषद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था क्योंकि उन पर ग्रेजुएशन और पोस्ट- ग्रेजुएशन के अंक पत्रों के साथ जालसाजी का आरोप लगा था. अब ये आरोप फिर से सामने आएंगे. इसके अलावा उन पर कथित तौर पिछले साल फरवरी में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.