Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए हैं. जवानों के पार्थिव शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए. सरकार की ओर से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एयरपोर्ट पहुंचे. इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. हर किसी की आंख नम है. इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया देते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

सीएम धानी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है. हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.”

धामी ने कहा, ”माँ भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे. सैन्यभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है. यहां के जवानों ने सदैव माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है. विनम्र श्रद्धांजलि..!”

पूरी घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार में बदनोता गांव के पास की है. जहां माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन गश्त कर रहा था. इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में सेना के 5 जवान शहीद हुए है और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनका अस्पताल में इस वक्त इलाज जारी है.

Kathua Terrorist Attack में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद

बता दें कि शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी , नायक विनोद सिंह शामिल हैं. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखंड के हैं. इस हमले को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह कायराना घटना है. मैं शहीदों को शत शत नमन करता हूं. उनकी शहादत खाली नहीं जाएगी. उनसे शहीदों की शहादत का बदला लिया जाएगा.

Uttarakhand में भारी बारिश का अलर्ट: CM धामी ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, अधिकारियों को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m