Kathua Terrorist Attack: आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए। रियासी (Reasi) और कठुआ के बाद डोडा (Doda) में भी आतंकी हमला हुआ है। वहीं रियासी और कठुआ में हुए आम लोगों पर हुए आतंकवादी हमले ने जवानों को यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि आतंकी अपनी रणनीति बदलते हुए आखिर आम लोगों को निशाना क्यों बना रहे हैं। मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम बनते ही आतंकी बौखला गए हैं और सरकार बनने के दिन से ही लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
मंगलवार शाम को आतंकियों ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव में हमला किया। यहां दो हथियारबंद आतंकी सैदा सुखल गांव पहुंचे. यहां आतंकियों ने एक महिला से पानी मांगा। महिला को आतंकियों पर शक हो गया और पानी देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद आतंकी ओंकार नाम के शख्स के घर पहुंचे और दरवाजे पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में ओंकार जख्मी हो गया। इसके बाद आतंकियों ने कई जगह पर फायरिंग की। यहां बाइक से जा रहे दंपति पर भी आतंकियों ने फायरिंग की, लेकिन वे किसी तरह से बच गए। इसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले।
Monsoon Update: मुंबई पहुंचा मानसून, झमाझम हो रही बारिश, जानिए छत्तीसगढ़, MP-UP और बिहार में कब से बरसेंगे बदरा
इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भी फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इन आतंकियों की तलाश की जा रही है।
कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष? तलाश हुई तेज, रेस में शामिल हैं ये नाम
रियासी में बस पर फायरिंग कर ली थी 9 लोगों की जान
बता दें 9 जून को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन भी आतंकियों ने रियासी में बड़ा आतंकी हमला किया था। आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा ले जा रही 53 सीट वाली एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे।
रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी, 20 लाख इनाम
रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक