शरद पाठक, छिंदवाड़ा. Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आंतकी हमले में शहीद जवान कबीर दास का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम पुलपुलदोह जा रहा है. रास्ते में कई स्थानों पर प्रशासन एवं आम जनता ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जगह-जगह पर लोगों ने सड़क के दोनों और खड़े रहकर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

दरअसल, कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में तड़के करीब तीन बजे छिपे एक आतंकवादी की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कबीर दास छिंदवाड़ा के ग्राम पुलपुलदोह के रहने वाले थे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से आज सुबह 6.45 बजे नागपुर पहुंचा. यहां से सड़क मार्ग से (पाटन सांवगी- सवरनी- सोनपुर- धनेगांव वाला रूट) से पार्थिव शरीर को खमारपानी होते हुए पुलपुलदोह लाया जा रहा है. यहां पर शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूर्ण हो रही है. प्रशासन एवं आम जनता बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

आज होगा अंतिम संस्कार

पुलपुलदोह कबीर दास उइके का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.अंतिम यात्रा में प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपत्तियां उईके भी उपस्थित रहेंगी. कबीर दास 2011 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे. 

2020 में हुई थी शहीद कबीर दास की शादी

कबीर दास की 4 साल पहले 2020 में शादी हुई थी. शहीद के परिवार में पत्नी, एक छोटा भाई, मां और दो शादीशुदा बहने हैं. शहीद की अभी कोई संतान नहीं है. वो 10 दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m