सुमन शर्मा, कटिहार. बिहार: कटिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने धनतेरस से पहले भारी मात्रा में अवैध चांदी के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी धनतेरस से पहले इस चांदी को बाजार में खपाना चाहते थे.
चांदी की बड़ी खेप बरामद
कटिहार एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 बैग में चांदी आभूषण की बड़ी खेप बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने जप्त किया है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
70 लाख तक है कीमत
गिरफ्तार तस्करों के पास से 66.1945 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुआ है. सदर डीएसपी ने इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि, चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य लगभग 60 से 70 लाख है और इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगो के पास नहीं मिला है. गिरफ्तार सभी लोग पश्चिम बंगाल के नदीया जिला से हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक