सुमन शर्मा, कटिहार। जिले की प्राणपुर थाना पुलिस ने तस्करी के लिए बंगाल ले जाए जा रहे 3 पिकअप मवेशी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कटिहार डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया है कि 3 पिकअप में मवेशियों को मनसाही से गांव के रास्ते अंदर ही अंदर खुशहालपुर होकर बंगाल भेजा जा रहा था।

दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

डीएसपी ने बताया कि, इसकी हमें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर प्राणपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाई और छापेमारी शुरू की तो खुशहालपुर के पास तीन पिकअप पकड़ा गया, जिसमें 33 मवेशी को पकड़ा गया है। पकड़े गए मवेशियों में 27 गाय और 6 बछड़े है।

कटिहार डीएसपी ने बताया कि, मामले में दो व्यक्ति नजमुल हक और इनामुल हक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा तजमुल हक भागने में सफल रहा। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए पति ने 3 बच्चों की मां को उतारा था मौत के घाट, अब कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा