सुमन शर्मा/कटिहार। जिले के प्राणपुर थाना में पदस्थापित एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में एसआई पुष्पेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने जमीन विवाद को सुलझाने के नाम पर एक पीड़ित परिवार से 5 हजार रुपये नकद की मांग की और राशि ली।

जल्ला हरेरामपुर गांव का बताया जा रहा मामला

जानकारी के मुताबिक यह मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के जल्ला हरेरामपुर गांव का है जहां जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर दरोगा ने उनसे पैसे लिए। इसी दौरान किसी ने पूरी बातचीत और लेन-देन का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एसपी ने की त्वरित कार्रवाई, दरोगा सस्पेंड

वीडियो वायरल होते ही कटिहार पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी दरोगा पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

एएसपी ने दी जानकारी

कटिहार के एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।