सुमन शर्मा/ कटिहार। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर-4 में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। अंधविश्वास के जाल में फंसे कुछ ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक में दो व्यक्तियों उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया। भीड़ ने न केवल उनकी बेरहमी से पिटाई की बल्कि उन्हें जबरन मल पिलाकर इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
पुलिस हरकत में आई
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। बरारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पीड़ितों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरघिया गांव में छापेमारी कर आरोपित रूपेश मंडल और हीरो मंडल को गिरफ्तार कर लिया।
बिजली के पोल में बांधा गया
पीड़ित उमेश मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार सुबह वह मोहम्मद इकबाल (निवासी मोहम्मद नगर, थाना केएमडी, जिला रामपुर, यूपी) के साथ शौच के लिए बांध की ओर जा रहा था। रास्ते में ही गांव के कुछ लोगों हीरो मंडल, रुपेश मंडल, घनो देवी और पचिया देवी ने उन्हें रोक लिया। जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बिजली के पोल में बांधा गया, पीटा गया और गंदगी पिलाकर उनकी बेइज्जती की गई। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
समाज के लिए चेतावनी
यह घटना केवल दो व्यक्तियों के साथ हुई ज्यादती नहीं है, बल्कि हमारे समाज में मौजूद अंधविश्वास और अमानवीय सोच का आईना है। जादू-टोना, डायन-भूत जैसे आधारहीन आरोपों पर किसी को प्रताड़ित करना न केवल क़ानून के खिलाफ है, बल्कि यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। ऐसी सोच और कृत्यों का समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
अंधविश्वास और कुप्रथाएं खत्म हो सकें
लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अंधविश्वास के नाम पर हिंसा करने की हिम्मत न कर सके। वहीं, समाज के जागरूक नागरिकों को भी आगे आकर लोगों को शिक्षित करना होगा, ताकि अंधविश्वास और कुप्रथाएं खत्म हो सकें।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें