कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कटनी जिले के बंजारी स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही अपने लाड़ले भैया मुख्यमंत्री के इंतजार में पलक पाँवड़े बिछाए बैठी लाड़ली बहनों से सीधे मिलने पहुंचे. उन्होंने लाड़ली बहनों के सिर पर हाथ रख कर उन्हें खुश रहने का आशीर्वाद दिया और कुशलक्षेम पूछा. मुख्यमंत्री चौहान का बहनों ने दिल खोल कर स्वागत किया और उन पर पुष्प-वर्षा की.
मुख्यमंत्री का हेलीपैड में आत्मीय स्वागत किया गया. बहने यहाँ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हाथों में “भैया जी को धन्यवाद”……..लिखी तख्तियाँ लेकर खड़ी थीं. मुख्यमंत्री चौहान ने भी अपनी लाड़ली बहनों को निराश नहीं किया और पूछा राशि सबके खाते में आ गई है.
उन्होंने राखी पुरैनी ग्राम की लाड़ली बहना ममता, ग्राम खरखरी की अनीता और देवराकला की मीराबाई से बात की और बैंक खाते में 1000 रुपये पहुँचने की जानकारी ली. मुख्यमंत्री को बहनों ने बताया कि आपके द्वारा भेजे रूपये मेरे खाते में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने कटनी नगर के पाठक वार्ड निवासी अंजू बर्मन के सिर पर हाथ रख कर कहा-खुश रहो बहना, सब ठीक है. इस पर अंजू ने कहा आप जैसे भाई के रहते सब कुशल मंगल है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के पास स्थित राम राजा पर्वत पर श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र का विधि-विधान के साथ भूमिपूजन किया. भूमिपूजन समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, जूना पीठाधीश्वर आचार्य समेत कई लोग शामिल रहे.
सीएम ने कहा कि मैं विधायक संजय पाठक को इस शुभ संकल्प के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आपने श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र की बहुत ही सुंदर कल्पना की है. इस तीर्थ क्षेत्र के निर्माण में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह हम सब मिलकर करेंगे. शिवराज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि केवल 1 हजार रुपए नहीं रहेगी, बल्कि धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक