अनूप दुबे, कटनी। धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के हित को सदैव सर्वोपरि रखा जाये। किसानों को होने वाली असुविधा पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। कलेक्टर अवि प्रसाद ने यह निर्देश बुधवार की शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग से धान उपार्जन कार्य की वर्चुअली समीक्षा के दौरान दिये।
कलेक्टर प्रसाद ने उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खरीदी केन्द्रों में बारदाना की समय पर आपूर्ति न होने और परिवहन कार्य में सुस्ती पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुए मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक के कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही परिवहन में विलंब तथा स्वीकृति पत्रक जारी न होने पर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।
अभी की स्थिति में कुल धान खरीदी 73 हजार 968 मेट्रिक टन धान के विरूद्ध मात्र 33 हजार 853 मेट्रिक टन अर्थात् 46 प्रतिशत धान ही परिवहन होने पर कलेक्टर ने गहन असंतोष जताया। वहीं स्वीकृति पत्रक की मात्रा केवल 9123 मेट्रिक टन है, जो कुल खरीदी की मात्र 12 फीसदी है। जिससे कृषकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
कलेक्टर ने उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान क्षतिग्रस्त मिले बारदानों को बदलकर नये बारदाने उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाने और सभी उपार्जन केन्द्रों में थ्रेसर, ग्रेडर, छन्ना, तिरपाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने समितियों से त्रि-पक्षीय अनुबंध की स्थिति और स्वीकृति पत्रक के मामले में अल्प प्रगति पर गहन नाराजगी जताया। उन्होंने इन सभी बिन्दुओं पर ध्यान देकर वांछित प्रगति लाने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों से सीधे जुड़े उपार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लचर, रवैया रखने और कोताही बरतने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। कठोर कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील, मप्र वेयर हाउस कारपोरेशन केजीएम योगेन्द्र सिंह सेगर और जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद
कलेक्टर प्रसाद ने कहा कि खराब मौसम और बारिश की संभावना के मद्देनजर उपार्जन केन्द्रों में सुरक्षा हेतु तिरपाल आदि के पुख्ता प्रबंध करें। ताकि उपार्जित धान खराब नहीं होने पाये। उन्होंने परिवहन की मंथर गति पर नाराजगी जाहिर किया और तत्काल इस कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक