यश खरे, कटनी. देश भर में इन दिनों लगातार हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. लोग चलते फिरते या फिर बैठे हुए ही मौत का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्यप्रदेश से जहां एक जनपद सीईओ को घर पर ही दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पन्ना के शाहनगर के जनपद सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती की पन्ना मोड़ स्थित घर में अचानक तबीयत बिगड़. गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर सुनते ही सभी प्रशासनिक अधिकारी फ़ौरन अस्पताल पहुंच गए.
जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. प्रसन्न चक्रवर्ती पन्ना के शाहनगर में जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ थे. उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H