अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) जिले से बेहद की दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां आग में जिंदा जलने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि घर में अचानक से आग लग गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह दर्दनाक घटना बाकल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात ग्राम खखरा पटना में एक कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर के अंदर मौजूद 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया।

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला: गले पर मारा चाकू, हालत नाजुक, नशे के खिलाफ चला रहे थे मुहिम

वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि देर रात घटना की जानकारी मिलने पर स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। पंचनामा कार्रवाई के बाद सुबह मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं थाना प्रभारी को इस पूरे मामले की बरीकी से जांच के आदेश दिए गए हैं।

दिल दहला देने वाला VIDEO: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H