प्रभाकर सिंह, कटनी। जिस शिक्षक के कंधों पर नन्हें भविष्य संवारने की जिम्मेदारी थी, वही जब मासूमों को गुमराही के रास्ते पर ले जाने लगे, तो समाज का हिल जाना लाजमी है। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से आई यह घटना पूरे प्रदेश को शर्मसार कर गई। दरअसल, सरकारी स्कूल का शिक्षक बच्चों के साथ बैठकर शराब पीते और उन्हें भी शराब पीने के लिए उकसाते नजर आया। मासूम बच्चों के हाथों में किताबों की बजाय शराब के गिलास देखना हर किसी के दिल को चीर गया।

कटनी में शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह छात्रों के साथ शराब पीने और उन्हें शराब पीने के लिए प्रेरित करते दिखाई दिया। जैसे ही यह वीडियो प्रशासन तक पहुंचा, कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने बिना देरी किए मामले का संज्ञान लिया और शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: ऐसे उज्जवल होगा बच्चों का भविष्य ? अंचल के 300 से ज्यादा सरकारी स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं, 12 से 21 साल का वक्त गुजरने के बाद भी हालात जस के तस

बच्चों की मासूमियत को जहर पिलाने वाले इस कृत्य ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैला दी है। प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि शिक्षा के मंदिरों में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। फिलहाल इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और शिक्षक पर आगे और भी कठोर कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में बड़ा एक्शन, स्कूल की मान्यता रद्द, कलेक्टर ने की कार्रवाई  

इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। भरोसे के इन पहरेदारों की ऐसी करतूतें न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डालती हैं, बल्कि समाज की नींव को भी कमजोर करती हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग किस तरह से भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H