कटनी. मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए कटनी नगर निगम में मतगणना हुई. आठवें राउंड में बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने 5287 वोट से बड़ी जीत हासिल की है. प्रीति सूरी ने भाजपा प्रत्याशी ज्योति दिक्षित को मात देकर मेयर की सीट पर कब्जा किया है.भाजपा की ज्योति दीक्षित को 40361 और निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी को 45648 मत मिले हैं. कटनी शहर की बात करें तो 25 सालों में 9 महापौर अब तक बदल चुके हैं, जिसमें 2 महापौर ही अपना पूरा कार्यकाल किए हुए हैं. वहीं कटनी नगर परिषद में 45 वार्डों में भाजपा के 27 पार्षद, कांग्रेस के 15, निर्दलीय 3 पार्षद चुने गए हैं.

बता दें कि, निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी दो बार लक्ष्मीबाई वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं. एक बार उनके पति निर्दलीय वार्ड के पार्षद रह चुके हैं. कटनी के सिविल लाइन में रहने वाली प्रीति सूर्य समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रही हैं इनके द्वारा 15 वर्षों से लगातार निशुल्क पेयजल की सुविधा एवं शहर में निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराया जाता है. इनके द्वारा 2015 से अभी तक 651 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क जगन्नाथ पुरी की यात्रा भी कराई गई है.

भाजपा प्रत्याशी ज्योति दिक्षित दो बार की अंबेडकर वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं ज्योति दिक्षित शिक्षा B.Ed तक की की हुई है और ज्योति दिक्षित शिक्षिका भी हैं. जो रसायन शास्त्र के विषय को लेकर शिक्षा भी देती हैं. इसके साथ ही भाजपा महिला मोर्चा में जिला महामंत्री के पद पर भी पदस्थ थीं.

कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता के पद पर रह चुकी हैं.कटनी के ईश्वरी पुरा वार्ड की रहने वाली श्रेया खंडेलवाल समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहे एवं कटनी ब्लड डोनर सोसाइटी की महिला अध्यक्ष भी हैं. इसके साथ ही वह शहर में हुए बड़े आयोजनों इवेंट भी करा चुकी हैं. इसके साथ ही वह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में रह चुकी हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी दो बार लक्ष्मीबाई वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं. एक बार उनके पति निर्दलीय वार्ड के पार्षद रह चुके हैं. कटनी के सिविल लाइन में रहने वाली प्रीति सूर्य समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रही हैं इनके द्वारा 15 वर्षों से लगातार निशुल्क पेयजल की सुविधा एवं शहर में निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराया जाता है. इनके द्वारा 2015 से अभी तक 651 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क जगन्नाथ पुरी की यात्रा भी कराई गई है.

इन नगर पालिका परिषद में मतगणना

इसी दिन नगर पालिका परिषद बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर, आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा, टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद, और सबलगढ़ में मतगणना शुरू हो गई है.

नगर परिषद में भी जारी है मतगणना

इसी तरह नगर परिषद कुरावर, बोड़ा, पचोर, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, तलेन, छापीहेड़ा, सांची, गैरतगंज, औबेदुल्‍लागंज, सुल्‍तानपुर, उदयपुरा, जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्‍लागंज, बुदनी, रेहटी, शाहगंज, कुरवाई, लटेरी, शमशाबाद, कसरावद, करही पाडल्‍याखुर्द, बिस्‍टान, मूंदी, पंधाना, माण्‍डवा, मेघनगर, ठीकरी, निवाली बुजुर्ग, चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, आरोन, मधुसूदनगढ़, बैराढ़, कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी, मुगावली, ईसागढ़, पिपरई, भांडेर, सेंवढ़ा, इंदरगढ़, शाहपुरा, मझौली, कटंगी, पाटन, बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, चांदामेटा बुटारिया, बिछुआ, चांद, न्‍यूटन चिखली, छपारा, केवलारी, कटंगी, लांजी, बरही, तराना, माकडोन, उन्‍हेल, नयागांव, जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली में मतगणना शुरू हो गई है.

इसके अलावा सरवनिया, महाराज, मनासा, कुकड़ेश्‍वर, रामपुरा, अठाना, नामली, पिपलौदा, बड़ावादा, धामनोद, पानखेड़ी, अकोदिया, पोलायकलां, कानड, नलखेड़ा, सुसनेर, सोयतकलां, बडागांव, मल्‍हारगढ़, नारायणगढ़, पिपल्‍यामंडी, सीतामउ, शामगढ़, सुवासरा, भानपुरा, गरोठ, भैंसेदा, टोंकखुर्द, भौंरासा, सोनकच्‍छ, पीपलरावां, बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन, बांदरी, बरोदियाकला, बारीगढ़, लवकुश नगर, चन्‍दला, मढ़ीमलहरा, बिजावर, सटई, बड़ामलहरा, धुवारा, बस्‍कवाहा, प‍टेरा, तेंदूखेड़ा, बड़ागांव धसान, कारी, जतारा, पलेरा, लिधौरा, जैरोन में मतगणना जारी है.