अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जिर्री के आश्रित ग्राम खरहटा शाहडार के घनघोर जंगलों के बीच स्थित है। यहां जंगली जानवरों की चहलकदमी भी रहती है। गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को lalluram.com में प्रकाशित करने के बाद शासन-प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया था।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है। जंगली रास्ते से स्कूल बच्चे जाते हैं, जहां शेर, तेंदुआ, भालू और जंगली सूअर मिलते हैं। जानवरों की दहशत में बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। गांव में बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। स्कूल, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता की मांग पिछले कई सालों से की जा रही है। लेकिन फिर भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण पार्वती यादव और दस्सो यादव ने मुख्यमंत्री से गांव की समस्या निराकरण करने की मांग की है। जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की, जहां चौंकाने वाली बातें सामने आई। डिजिटल इंडिया के दौर में भी आज भी ग्रामीण बिना बिजली, कच्ची सड़क और स्कूल आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता जैसी सुविधाओं से विहीन हैं। जंगली जानवर घरों से पालतू जानवरों का शिकार कर रहे हैं। जनपद सीईओ ने सभी समस्याओं के निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


