अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के कटनी (Katni) जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाली सिलौंडी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर जिओ टावर की 24 बैटरी चोरी के मामले का खुलासा किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अब भी फरार है।
सिलौंडी चौकी प्रभारी दिनेश कुरेसिया और उनकी टीम ने वारदात के चंद घंटे बाद चोरी का खुलासा किया है। चौकी प्रभारी दिनेश कुरेशिया ने बताया कि, बीती देर रात ग्राम सिलौंडी राजा राय के खेत में लगे जिओ कंपनी के टावर से 24 नग बैटरी की चोरी होने की शिकायत आई थी। विवेक सोनी जबलपुर जियो कंपनी के इंचार्ज की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गरबा में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोपः गैर हिंदुओं का प्रवेश, नहीं चेक कर रहे आई कार्ड
वहीं संदेह के आधार पर योगेश दिक्षित पिता ओमप्रकाश दिक्षित निवासी ग्राम हरदी थाना उमरिया पान से पूछताछ की गई। जिसने अपने साथी सतीश दुबे निवासी ग्राम इमलई के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी योगेश दिक्षित पिता ओमप्रकाश दिक्षित के कब्जे से 15 नग बैटरी भी पुलिस ने जब्त की है। इसकी कीमत करीब एक लाख तीस हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं अन्य आरोपी सतीश दुबे की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक