यश खरे, कटनी। विश्व विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने मध्यप्रदेश की राजनीति पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यहां पहले कमलनाथ जी आए फिर कमल जिनके नाथ थे वो आ गए, मध्यप्रदेश बहुत अच्छा है। कुमार विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) भले आदमी है। इंजीनियर कॉलेज में सीएम ने 45 मिनट तक लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी, फिर मैंने उनसे कहा कि ये तो लड़के है इनके जीवन में ना लाडली आई ना लक्ष्मी आई।
दरअसल, प्रदेश के कटनी जिले में इस साल भी होली के बाद ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन फारेस्टर प्ले ग्राउंड में किया गया। जिसमें कवि कुमार विश्वास, कवि सुमन दुबे, कार्यक्रम के संयोजक मनोहर मनोज तिवारी, शंभू शिखर और सुदीप भोला समेत चेतन चर्चित भी शामिल हुए।
INDORE BREAKING: टायर दुकान में लगी भीषण आग, उठा धुएं का गुबार, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए कहा कि बड़ा अच्छा चलता रहा यहां पहले कमलनाथ जी आए फिर कमल जिनके नाथ थे वो आ गए, बहुत अच्छा मध्यप्रदेश बहुत शानदार है। और शिवराज जी भले आदमी है, भोले आदमी है। जब वो युवा मोर्चा में थे तब से उनका परिचय है, उनसे मित्रता है, सत्संग है।
उन्होंने कहा कि वे इतने भले आदमी है कि अभी इंजीनियरिंग कॉलेज में मामा और हम भोपाल (Bhopla) गए थे, मेरा कार्यक्रम था, वो भी मुख्य अतिथि थे। सामने इंजीनियरिंग के लड़के थे, मुख्यमंत्री ने 45 मिनट लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojna) पर बोले, फिर मैंने उनसे कहा कि भाई साहब ये तो लड़के है, इनके जीवन में लाडली आई ना लक्ष्मी आई। ये तो इसी के जुगाड़ में है कि दूसरे की लाडली को अपनी लक्ष्मी कैसे बनाया जाए। बोले नहीं नहीं अभ्यास में मैं बोल गया था, लेकिन भले आदमी है, अच्छे आदमी है।
उन्होंने कहा कि आगे जो लोग बैठे है, अगर मैं उनको नहीं जानता हूं तो क्षमा करेंगे। सोफे पर बैठे है तो शहर के बड़े वाले ही होंगे, जो भी होंगे। किस-किस पार्टी के है मुझे पता भी नहीं है, कौन किस पार्टी का विधायक (MLA) है और मध्यप्रदेश में तो वैसे भी पता नहीं चलता है। पिछली बार आए तो इधर मिला था, अगली बार आया तो इधर मिला।
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश उत्सवों की जगह है। एमपी गजब है। अभी तक प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को भी चीते छोड़ने थे, तो पूरी दुनिया में तुम्हीं मिले।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक