प्रभाकर सिंह, कटनी। एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। कटंगी से मझगवां तक 34 किलोमीटर तक ट्रायल किया गया। ट्रेनों के लेट और दूरी कम करने को लेकर यह ग्रेड सेपरेटर बनाया गया है।
ग्रेड सेपरेटर की कुल लंबाई 33.40 किलोमीटर है। यह ग्रेड सेपरेटर 676 पिलर्स पर बना है। जिसकी लागत 1248 करोड़ रुपये है। ग्रेड सेपरेटर में अप साइड में 16 किलोमीटर और डाउन साइड में 18 किलोमीटर का ट्रैक बना है। 8 रेल ओवर रेल (आरओआर), 6 मेजर ब्रिज निर्माण कार्य के साथ एलिवेटेड डेक पर पॉइंट्स और क्रॉसिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मां नर्मदा की लहरों पर तिरंगा यात्रा: ओंकारेश्वर में अलौकिक संगम, VIDEO में देखें जल और थल पर देशभक्ति का अनुपम दृश्य
साथ ही कटनी ग्रेड सेपरेटर निर्माण कार्य में तेजी लाने, अप साइड में 1570 फाउंडेशन और 264 पियर्स और डॉउन साइड में 2592 फाउंडेशन और 425 पियर्स का निर्माण किया जा रहा है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल व तकनीक, हैवी मशीनिरी का उपयोग किया जा रहा है। यह भारत का सबसे लंबा रेलवे वायडक्ट कटनी ग्रेड सेपरेटर होगा।
ये भी पढ़ें: मतदाता सूची पर सवाल, एमपी में सियासी बवाल: वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर एड्रेस का खेल, 1700 ऐसे घर जहां 50 से ज्यादा वोटर्स, आयोग की ताजा रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें