कैटरीना और विक्की कौशल की जोड़ी शायद ही किसी को इंप्रेस न की हो. शादी के बाद इसके हर मूवमेट पर फैंस की नजर होती है. हाल में बारिश के मौसम का असर इन पर भी नजर आया. यह Love Birds काफी आशिकाना Mood में रोमांस करते नजर आए, खास बात यह है की इस पोज को कोई पेपराजी नहीं बल्कि कैट ने खुद शेयर किया है.

6 अगस्त को कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसपर हर कोई प्यार लूटा रहा है. पहली Photo में हम कैटरीना के हैंडसम पति विक्की को देख सकते हैं, जिन्होंने ब्लैक कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट और मैचिंग कैप पहनी हुई थी. एक दूसरी photo में हम विक्की को अपनी पत्नी कैटरीना को Kiss करते हुए देख सकते हैं. इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

इसके पहले भी दिखे थे रोमांस में

इसके पहले भी कपल की कई Photo शेयर की हैं जिसमें दोनों रोमांटिक होते नजर आए हैं. इसके पहले भी कैट और विक्की की Kissing Photo शेयर की हैं जिस पर फैंस ने प्यार लुटाया है. वहीं दोनों ने इन हाउस की डांसिंग पोज में भी फोटो शेयर की थी जो बेहद खूबसूरत थी.