बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 7 नवंबर, 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. उनके बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस को पहली झलक का इंतजार है. वहीं, अब इस कपल ने फैंस को अपने बेटे की पहली झलक और उनका नाम भी बता दिया है.

बता दें कि कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक कोलेब पोस्ट शेयर किया है. जिसमें इस कपल ने अपने बेटे की पहली झलक के साथ उसके नाम को भी रिवील कर दिया है. इस कपल ने अपने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है.
Read More – रूमर्ड बॉयफ्रेंड Kabir Bahia के साथ एक ही कार में नजर आईं Kriti Sanon, पैपराजी के लिए दिया पोज …
शेयर किए गए फोटो में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है. फोटो में तीनों का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी रोशनी की किरण. विहान कौशल. प्रार्थनाएं पूरी हुईं. जीवन खूबसूरत है. हमारी दुनिया पल भर में बदल गई. शब्दों से परे आभार.”
उरी से है बेटे के नाम का कनेक्शन
बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) में मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका निभाई थी. 11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को 7 साल पूरे हो रहे हैं. ये फिल्म एक्टर के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना के पैरा (विशेष बल) में मेजर की मुख्य भूमिका निभाया था.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
23 सितंबर को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 23 सितंबर 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस किया था. फोटो में एक्टर ने अपनी पत्नी की के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए थे और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हम अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ अध्याय को खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं.”
साल 2021 में कपल ने की थी शादी
बता दें कि शादी से पहले कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. जिसके बाद 9 दिसंबर 2021 को एक निजी समारोह में इस कपल ने शादी कर लिया था. इस कपल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में भव्य तरीके से हुई थी. इस शादी में सिर्फ घर-परिवार वाले और बेहद खास करीबी ही शामिल हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


