बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के घर में बच्चे की किलकारी गूंज गई है. ये कपल आज 7 नवंबर को बेटा का माता-पिता बन गया हैं. एक्ट्रेस के बेटे को जन्म देने के बाद उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज को शेयर किया है.

विक्की-कैट के घर गूंजी बच्चे की किलकारी
बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. इस पोस्ट में एक ग्रीटिंग कार्ड सा है, जिस पर एक बच्चा बना हुआ है और बड़ा सा बेबी बॉय लिखा हुआ है. इस कार्ड में लिखा- ‘हमारी झोली खुशियों से भर गई है. बड़े प्यार और दुलार से हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं.’ इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में ब्लेस्ड लिखकर रेड हार्ट इमोजी और ओम बनाया है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
23 सितंबर को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 23 सितंबर 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस किया था. फोटो में एक्टर ने अपनी पत्नी की के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए थे और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “हम अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ अध्याय को खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं.”
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
साल 2021 में कपल ने की थी शादी
बता दें कि शादी से पहले कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. जिसके बाद 9 दिसंबर 2021 को एक निजी समारोह में इस कपल ने शादी कर लिया था. इस कपल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में भव्य तरीके से हुई थी. इस शादी में सिर्फ घर-परिवार वाले और बेहद खास करीबी ही शामिल हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

