Jodhpur: बॉलीवुड के चर्चित कपल, Katrina Kaif और Vicky Kaushal, अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए राजस्थान के जोधपुर पहुंचे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने पाली जिले के जवाई डेम को चुना है, जहां वे दो दिन तक प्रकृति की गोद में अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कैटरीना और विक्की ने जवाई डेम में भव्य सजावट और आयोजन की तैयारी की है. उनके आगमन पर राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया. होटल प्रबंधन ने दोनों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है.

जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन: सेलेब्रिटीज की पहली पसंद
Jawai Leopard Conservation Area न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता बल्कि तेंदुआ सफारी के लिए भी मशहूर है. यह क्षेत्र फिल्म स्टार्स, राजनेताओं और क्रिकेटरों के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है. विक्की और कैटरीना भी यहां तेंदुआ सफारी का आनंद लेंगे.
शादी के तीसरे साल का जश्न
9 दिसंबर को विक्की और कैटरीना अपनी तीसरी शादी की सालगिरह मनाएंगे. इसके पहले, दोनों ने 2022 में न्यू ईयर भी जवाई में मनाया था. उनकी उपस्थिति की खबर मिलते ही होटल के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
सवाई माधोपुर में लिए थे सात फेरे
कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित Six Senses Fort Barwara में प्राइवेट सेरेमनी के तहत शादी की थी. इस शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Anniversary पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. यह कपल अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री और शानदार लाइफस्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है.
पढ़ें ये खबरें
- ‘फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं होता ..’, CDS अनिल चौहान ने किया देश के बच्चों से सेना में शामिल होने का आह्वान
- सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टरों में मचा हड़कंप, जानिए पूरा माजरा…
- Flipkart Big Billion Days 2025: 30,000 रुपये तक के बजट में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स और डील्स
- वोट बैंक बचाने के लिए घुसपैठियों की चिंता, बिहार की नहीं बेगूसराय में गरजे अमित शाह
- World Athletics Championship: 40 सेंटीमीटर से मेडल चूके सचिन यादव, नीरज चोपड़ा ने भी किया निराश, त्रिनिदाद-टोबैगो ने जीता गोल्ड