वाराणसी के डीएम और फिर कमिश्नर रहे कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है. दिल्ली सरकार सेवा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. 2006 बैच के आईएएस अफसर कौशल राज को पिछले महीने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया था.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंद के अफसर कौशलराज शर्मा को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव बनाया जा सकता है. हालांकि आदेश के मुताबिक कौशल राज को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बनाया गया है.