रायपुर. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि के अपमान को लेकर मचे बवाल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि करुणा शुक्ला को जब अस्थि कलश का विसर्जन हो रहा तब तो उन्हें अटल जी की याद नहीं आई. अगर उन्हें अटल जी को लेकर तड़प है तो वे शांति के साथ बीजेपी के द्वार पर आ सकती हैं. कांग्रेस में आज स्थिति अच्छी नहीं है. यही वजह है कि करुणा शुक्ला छटपटा रही हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला के साथ कांग्रेसियों के एकात्म परिसर में धरना-प्रदर्शन के बाद प्रेस वार्ता में कहा कि जिस वीडियो को लेकर कांग्रेसी हंगामा कर रहे हैं, उस वीडियो का असल सच हम मीडियो वालों को दिखा रहे हैं. दरअसल अटल अस्थि कलश नहीं है वह अटल नगर में बनने वाले स्मारक के लिए प्रेदश भर से मिट्टी से भरे कलश हैं.
इसे भी पढ़ें- देखिए वीडियो : अटल अस्थि कलश पर करुणा शुक्ला ने बीजेपी कार्यालय में मचाया बवाल, कांग्रेसी और भाजपाइयों के बीच हुई हाथापाई
अटल के नाम पर राजनीति न करे कांग्रेस
कौशिक ने कहा कि अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं. अटल स्मारक बनाया जाएगा. जिस कलश को अस्थि कलश बताया गया वह गांव से लाए गए मिट्टी कलश है. एक चैनल में इस मिट्टी कलश को अस्थि कलश कब रूप में दिखाया गया. इसे कांग्रेस की ओर से पोस्ट भी किया गया. यह पूरी तरह से भ्रामक और गलत है. मुझे इस बात को लेकर दर्द हो रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं. राजनीति करनी है तो कुछ और कर ले लेते. कांग्रेस अटल के नाम पर राजनीति न करे.
20 नवंबर को जनता कर देगी फैसला
कौशिक ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की राजनीति को जिस प्रकार से कांग्रेस ले जाना चाहती है. उससे गिरावट आई है. फर्जी सीडी बनाना कांग्रेस की नीति हो गई. कांग्रेस के भीतर अपने नेताओं की ही सीडी बन रही है. नकारात्मक राजनीति करने का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस फर्जी सीडी कांड के साथ रोज झूठ की बुनियाद पर राजनीति कर रही है. 20 नवंबर को जनता फैसला कर देगी कि किसे कहाँ बैठना है.
करुणा शुक्ला की वापसी पर मौन
हम जनहित के मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे. प्रेस के मित्रों से कहना चाहता हूं कि कार्यालय में उनका स्वागत है. किसी ख़बर को लेकर पहले जांच-पड़ताल कर ले. किसी के बहकावे में न आये. जरूरी हो तो भाजपा के लोगों से बात कर ले. मैं इस मामले में वकीलों से बात करूँगा. करुणा शुक्ला के घर वापसी के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक मौन रह गए.