रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज जारी कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के परिणाम के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के होनहार व प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने आज अपना परचम लहराया है निश्चित रूप से भविष्य में एक ऐसा मुकाम हासिल करेंगे जो इस प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी.

कौशिक ने योगेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र साहू, आदित्य सिंह व विनिता पटेल को मेरिट में स्थान बनाने पर बधाई दी है. साथ ही कक्षा 10वीं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले निशा पटेल, योगेश साहू, तिलक झा, हेमा साहू को भी बहुत-बहुत बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो सफल नहीं हो पाएं हैं वह आने वाले समय में अधिक तैयारी कर निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे.

कौशिक ने कहा कि प्रदेश के कई विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बड़े-बड़े पद प्राप्त किये हैं, जिसमें इस वर्ष आईएएस की परीक्षा में सफल सुश्री नम्रता जैन व वर्णित नैगी भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपने प्रतिभा के माध्यम से अच्छा स्थान प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सफल विद्यार्थी इन्हें अपना आदर्श मानते हुए अपनी प्रतिभा के आधार पर उच्च पद को प्राप्त करेंगे. सफलता पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी.