Kavya Ek Jazba Ek Junoon : टीवी सीरिया में इमली और फिर बिग बॉस से लोगों के मन में बसने वाली सुंबुल तौकीर खान (sumbul touqeer) जल्दी ही नए किरदार के साथ स्क्रीन पर छाने वाली हैं. वह जल्दी ही नई पारी की शुरुआत कर रही हैं, जिसमें वह एक ऐसे अधिकारी बनी नजर आयेंगी जो ईमानदारी के राह में चलना चाहती हैं.
Kavya Ek Jazba Ek Junoon के प्रोमो में सुंबुल विधायक की लगा देती हैं क्लास
काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून’ (Kavya Ek Jazba Ek Junoon) जल्द ही एक आईएएस अधिकारी की बहादुर कहानी लेकर आ रहा है. यह शो एक मजबूत औरत के किरदार की कहानी है, जिसे सुंबुल निभाते नजर आएंगी. प्रोमो एक रेलवे स्टेशन पर शुरू होता है, जहां लोग ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वहां कुछ अजीब घटित होता है. जैसे ही काव्या आती है और पूछती है कि ट्रेन क्यों रोकी गई है, वह विधायक से मिलती है. विधायक को अपनी ताकत का घमंड है कि उनकी इजाजत के बिना यहां से एक पत्ता भी नहीं गुजरता.
इस पर काव्या कहती है, रेलवे पर यह सब आरोप आप लोगों की वजह से लगता है. इसके साथ वह विधायक की क्लास लगा देती हैं. काव्य की इस बहादुरी के किए लोग उनकी बहुत तारीफ करते हैं.
लोगों को है इंतजार (Kavya Ek Jazba Ek Junoon)
इमली के इस नए अशोक फैंसी सब्जी के साथ इंतजार है लोग एक अनपढ़ के रूप में संबंध तौकीर को अब तक इमली के नजरिए से देखते आए हैं लेकिन अब उनके लिए यह रोल बेहद अलग होगा इसमें वह एक पढ़ी लिखी एक ऐसी तेज अधिकारी का रोल निभाने वाली है जो भ्रष्ट लोगों को उसका आइना दिखाने का काम करेगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें