प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। आज के दौर में फेसबुक के माध्यम से लोग जितना एक-दूसरे से जुड़ते और नजदीक आते जा रहे हैं. उतना ही यह खतरनाक और ठगी का जरिया बनता जा रहा है. फेक फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर शातिर ठगों ने मैसेंजर में बात कर ठगी की कोशिश की है. मैसेंजर में बातचीत का पूरा यह वाक्या सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ये बातचीत किसी और की नहीं बल्कि कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण के नाम से हो रही है. कलेक्टर की फेक आईडी का उपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है. जिसकी शिकायत कलेक्टर ने एसपी से की है.
दरअसल कलेक्टर अवनीश शरण लगातार जिले वासियों से जुड़ने के लिए शोसल में मीडिया में कुछ न कुछ नयापन या सरकार की योजनाओं और जागरूक करने के लिए चर्चा में रहते हैं. लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए और किसी भी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत करने के लिए शोसल मीडिया में अपना नंबर वायरल किया था. इसी का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया. फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने और मैसेंजर में बातचीत कर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है
इसकी जानकारी लगते ही कवर्धा कलेक्टर ने कहा कि यह फर्जी फेसबुक आईडी है. जिसका कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने इशकी शिकायत एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह से सुबह मौखिक रूप से की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने फेकबुक पर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई व्यक्ति उपयोग कर रहा है. इसकी शिकायत कलेक्टर ने की है. कुछ देर बाद वो लिखित में शिकायत देने वाले है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच करेगी.