whatsapp

आकाश से तड़की ‘मौत’ की बिजली: बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आसमान से चला इंद्र का ‘डेथ बज्र’, काल के गाल में समा गईं इतनी जिंदगियां

प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर (lightning in Kawardha) निकलकर सामने आई है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आसमान से मौत की बिजली तड़क गई.

दरअसल, ये पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र के पेलपार गांव का है. जहां बादलों की गड़गड़ाहट और बारिस के साथ तेज बिजली चमकी. इसी बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. पेड़ के नीचे दोनों की लाशें बिछ गई.

मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण बरगद के पेड़ नीचे ननकू साहू 54 वर्ष और परमानंद पटेल बैठे थे, तभी आसमान से इंद्र का ‘डेथ बज्र’ चला. दोनों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात से जिलेभर में तेज गरज चमक के बारिश हो रही है.

कवर्धा में आकाशीय बिजली से मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Related Articles

Back to top button