कवर्धा। जिले के कुंडा थाना इलाके के वंसापुर गांव में गर्भवती महिला का डायल 112 वाहन में प्रसव कराया गया. महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है. प्रसव के बाद दोनों को सैहमालगी के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक वंसापुर निवासी ज्वाला कोशले की पत्नी को प्रसव दर्द आने पर उन्होंने अचानक आनन-फानन में डायल 112 की टीम को फोन किया. जिसके बाद टीम गांव पहुंचकर उसकी पत्नी शकुन्तला को मितामित और सास के साथ उप स्वस्थ्य केंद्र ले जाने निकले. इसी बीच रास्ते में ही प्रसव बढ़ गया.
जिसके बाद मितातिन इंद्रा कोषाले और उसकी सास ने महिला का वाहन में ही सुरक्षित डिलवरी कराई. महिला और बच्चे को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.