कवर्धा। धरमपुरा गाँव में सतनामी समाज के जैतखंभ को जलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह सफलता घटना के 4 दिनों बाद मिली. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. टीम ने धरमपुरा में कैंप कर लगातार मामले की पड़ताल की. नतीजा यह रहा कि 4 दिनों के बाद पुलिस को सफलता मिल ही गई. गिरफ्तार दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने इस मामले में गाँव के ही दुर्गाराम चंद्रवंशी और सनिल यादव को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल लिया है. पुलिस के मुताबिक कई तरह के प्रमाणों के बाद उन्होंने संदेह के अधार पर दुर्गाराम को पूछताछ के लिए बुलाया. कड़ाई से हुई पूछताछ में उन्होंने अपने साथी सनिल के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.

पूछताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया कि दिनांक 03.01.2021 की रात्रि करीबन् 08/00 बजे शनि मंदिर के पास दुर्गाराम बैठा हुआ था, कि उसी समय सनिल आया और आपसी बातचीत में ग्राम धरमपुरा पूर्व से चल रहे विवाद के आधार पर दैहान में स्थित जैतखंभ को जलाने की योजना बनाई.  दुर्गाराम ने अपने दुकान में रखे मिट्टी तेल और माचिस लेकर सनिल को साथ किया. फिर दोनों रात करीब 1 बजे जैतखंभ के पास पहुँचे. जैतखंभ में आग लगाकर फरार हो गए.