सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कवर्धा प्रकरण को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाते हुए न्यायिक जांच के साथ अन्य मांगें रखी. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में विहिप धरना-प्रदर्शन करने के बाद रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेगी.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा दुर्गेश मार खाने वाला पहला व्यक्ति है, जिसने रिपोर्ट की तो उसी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज किया गया है. समुदाय विशेष को पुलिस का संरक्षण देने के साथ एकतरफ़ा कार्रवाई करने से माहौल ख़राब हुआ है. आज नाकामी छिपाने के लिए बाहरी व्यक्तियों पर थोपा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : कवर्धा विवाद: पुलिस ने माहौल खराब करने वाले 11 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
विहिप अध्यक्ष ने पूरी घटना की न्यायिक जांच के साथ दुर्गेश की पिटाई करने वालों की पहचान कर दंडित करने, लोगों पर दर्ज मामलों की नि:शर्त वापस लेने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, थाने, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को तत्काल निलंबित करने के साथ छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे लगभग छह लाख लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : पशु तस्करी पर पकड़े गए आरोपियों में उगले राज, बताया कैसे थानों को किया जाता है मैनेज…