कवर्धा। जिले के पंजीकृत किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानियां न हो तथा किसी व्यक्ति द्वारा अवैध धान का विक्रय न किया जा इसके लिए जिले के 94 धान खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी रखी जा रही है. राजस्व अमले की टीम ने कवर्धा विकासखंड के सोनबरसा, जेवड़न खुर्द धान खरीदी केन्द्र में सोमवार को एक पंजीकृत किसान से 179 कट्टा अवैध धान जब्त कर समिति प्रबंधक के सुपुर्द किया है. यह कार्रवाई कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी विनय सोनी, तहसीलदार मनीष वर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम वर्मा तथा राजस्व अमले के टीम के द्वारा की गई.
नायब तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सुरेश कुमार चंद्रवंशी ग्राम दौजरी का मूल निवासी है. सोनबरसा जवेड़न खुर्द मे वह पंजीकृत किसान है. धान विक्रय करने के लिए आज समिति द्वारा 315 कट्टे का टोकन जारी किया गया था. जिला प्रशासन की टीम को सोनबरसा उर्पाजन केन्द्र में आज भारी मात्रा मे अवैध रूप से धान खपाए जाने की सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर वहां किसानों से पूछताछ और धान का बारीकी से जांच किया गया. जांच में सुरेश चंद्रवंशी का धान संदेह के दायरे मे आया. पूछताछ के दौरान सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज धान विक्रय करने के लिए समिति द्वारा 226 क्विंटल धान का टोकन जारी किया गया था. उनके मुताबिक 315 कट्टा धान घर से वाहन में लोड किया गया और 179 कट्टा धान सिंघनपुरी बटराकछार के जीवन यादव के घर से लोड किया गया था.
जिला प्रशासन की टीम ने बटराकछार के जीवन यादव के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पूछताछ में जीवन यादव ने बताया कि उनके घर में किसी भी व्यक्ति का धान नहीं रखा गया था. कड़ी पूछताछ में किसान सुरेश चंद्रवंशी ने स्वीकार किया कि ग्राम कोदवा के किसी अन्य किसान से 179 कट्टा धान खरीद कर अपने पर्ची में बेचने की कोशिश कर रहा था. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर धान का पंचनामा तैयार कर समिति के सुपुर्द कर दिया गया है एवं सुरेश कुमार चंद्रवंशी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.