प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर और भाजपा के सदस्यों ने 7 पार्षदों के गुम होने की शिकायत सहसपुर लोहारा थाना में की है. आज नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना है. इसके पहले नगर पंचायत अध्यक्ष ऊषा श्रीवास और उपाध्यक्ष आभा श्रीवास्तव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है.

बता दें कि, 17 जनवरी यानि आज सहसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए सभी 15 पार्षद वोटिंग करेंगे.
भाजपा पार्षद बेला किशन सोनी, आशा पटवा, सरोजनी बंजारे, चितरेखा साहू, उमेश राज राज, जगदीश पटेल, मनीषराज नागराज इन पार्षदों का मोबाइल नंबर बंद है.

जानकारी के अनुसार, भाजपा के जिला अध्यक्ष से सभी पार्षद कल तक संपर्क में थे, लेकिन आज संपर्क नहीं हो पा रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने पार्षदों को अगवा करने का आरोप सरकार पर लगाते हुए कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा पार्षदों को प्रलोभन देकर अंडर ग्राउंड रखा गया है.

सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में 8 कांग्रेस के पार्षद और 7 बीजेपी के पार्षद हैं. भाजपा के 7 पार्षद और कांग्रेस के 3 पार्षदों ने मिलकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था.