कवर्धा। जिले के वन मंडल अंतर्गत अवैध रूप से चिरायता (कालमेघ) का वाहन द्वारा परिवहन करते हुए वन विभाग सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र की टीम ने पकड़ा है. इसके अलावा दूसरे राज्य के घुमक्कड़ चरवाहों पर भी कार्रवाई करते हुए 25 हजार का जुर्माना वसूला है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी निजाम मैमन वल्द इमामुद्दीन ईजिम और फरहाद अली वल्द बरकत अली (ड्राइवर) ग्राम भिंभौरी निवासी को वाहन क्रमांक सीजी 08 यू 7147 में ग्राम टाटावाही के पास अवैध रूप से 15 क्विंटल चिरायता (कालमेघ) ले जाते हुए वन विभाग की टीम ने रोककर पूछताछ की. जांच पड़ताल में मालूम चला कि जब्त वनोपज चिरायता (कालमेघ) को स्थानीय ग्रामीणों से 15 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से उन लोगों के द्वारा खरीदा गया है. छत्तीसगढ़ शासन लघु वनोपज फेडरेशन रायपुर के द्वारा उक्त लघुवनोपज का निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 35 रुपए प्रति किलोग्राम है. लघु वनोपज चिरायता (कालमेघ) और वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही जारी है.

प्रबंधकों, वन कर्मचारियों को सख्त निर्देश

साथ ही सभी प्रबंधकों, वन कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 1 अक्टूबर से वन धन योजना के अंतर्गत होने वाले विभिन्न लघु वनोपजों की खरीदी संबंधित न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर गांव-गांव में करवाना सुनिश्चित करें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उन्हें भी शासन की इस लाभकारी योजना की जानकारी के साथ-साथ लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की सूची भी उपलब्ध करावे.

घुमक्कड़ चरवाहों पर हुई कार्रवाई

कवर्धा वन मंडल और वन विकास निगम कवर्धा मंडल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला कबीरधाम के वन क्षेत्र में गुजरात राज्य से आये घुमक्कड़ चरवाहों पर कार्यवाही की है. साजन वर्ल्ड राहू जाति रबारी और दो अन्य गुजरात राज्य के निवासी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. इनके द्वारा भेड़- बकरी 700 नग, ऊंट 6 नग को वन विकास निगम के वन क्षेत्र में मौका पर अवैध रूप से चराई करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर चरवाहों से 25 हजार रुपए फाइन लिया गया है.