रायपुर। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा की घटना को लेकर कहा कि यह प्रायोजित और सुनियोजित थी, जिसका मकसद अशांति फैलाने था. मैं एक-एक मिनट नजर बनाये हुए हूं. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा अपने अस्तित्व को बचाने में लगी हुई है.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि एक वर्ग विशेष की ज्यादा गिरफ्तारी हुई है. वीडियोग्राफी के मुताबिक ही गिरफ्तारी हुई है. भाजपा सबूत देदे तो अन्य गिरफ्तारी भी होगी. उन्होंने कहा कि जिस भगवा झंडे को लेकर विवाद हुआ था, उसे मैंने दोबारा लगवाया था. वहीं जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, वे कवर्धा के नहीं हैं. पूरे मामले ने जांच चल रही है. धर्मान्तरण के मामले में कोई सबूत सामने नहीं ला पाए.