कवर्धा। राजा योगेश्वर राज के खिलाफ उनकी बहन और भांजी ने गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार की रात को थाने में अपराध दर्ज कराया था. मामले में अपना पक्ष रखने के लिए योगेश्वर राज खुद सामने नहीं आए, बल्कि पत्नी कृति देवी और वकील तारकेश पाण्डेय के जरिए मीडिया में अपनी सफाई दी.
कवर्धा राजमहल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रानी कृति देवी ने कहा कि हमारे परिवार ने कवर्धा क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है. यह कोई सोच नहीं सकता कि महराज साहब अपने भांजी का कपड़ा फाड़ सकते हैं. इतना घटिया हम नहीं है. और अगर मै वहां थी तो क्या मै एक औरत होकर यह देख सकती हूं कि मेरी भांजी की बेइज्जती हो.
उन्होंने कहा कि आरोप तो सभी लगा सकते हैं. दरअसल, महराज साहब को पहले ही शक था इसलिए इसकी हमने पहली ही इत्तला रिपोर्ट कर दी थी. हमने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. उन्होंने कहा कि हमें कानून भर भरोसा है. जब गलती ही नहीं की तो हम क्यों डरें. हमें विश्वास है हमारे साथ न्याय होगा.
वहीं वकील तारकेश पाण्डेय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से राजमहल की संपत्ति को लेकर दोनों भाई-बहनों के बीच न्यायालयीन कार्रवाई चल रही है, अभी भी माननीय न्यायालय में मामला लंबित है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले राजमाता साहब के निधन के बाद उनकी बहन यहां आई हुई हैं. बंटवारे की बात को लेकर को चिढ़ी हुई हैं, और यही वजह है कि राजा साहब पर ये झूठा आरोप लगा रही हैं.
वकील ने रानी कृति देवी की बात को दोहराते हुए कहा कि इस बात का अंदाजा राजासाहब को पहले ही हो गया था कि उनको किसी भी झूठे आरोप में फंसाया जा सकता है, इसलिए कल शाम को एसपी और कवर्धा थाने में इसकी लिखित शिकायत दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि भांजी ने राज साहब पर जो भी आरोप लगाया है वह सब गलत और झूठा है.
बहरहाल, कबीरधाम पुलिस ने गुरुवार की रात को राजा योगेश्वर राज की भांजी की शिकायत पर धारा 354(ख), 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: कवर्धा के राजा योगेश्वर राज सिंह के ऊपर भांजी ने लगाया गंभीर आरोप, आधी रात को पहुंची…