प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. कवर्धा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मो. अकबर ने बुधवार को सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन दाखिल किया. हाई प्रोफाइल सीट होने के बावजूद मो. अकबर ने न तो कोई रैली निकाली और न की कोई तामझाम किया.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा उनके परिवार की मौजूदगी की वजह से कवर्धा प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार होता है. और ऐसे में प्रदेश के इस सीट पर कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता मो. अकबर को अपना प्रत्याशी बनाया है. नामांकन भरने के बाद मो. अकबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जब भी मैं चुनाव लड़ता हूं, एक साथ फॉर्म भरता हूं, और ज्यादा से ज्यादा 10-12 कार्यकर्ता मेरे साथ मौजूद रहते हैं.
मो. अकबर ने कहा कि मैं अपने जीवन में कभी रैली निकालकर नामांकन दाखिल नहीं किया हूं. पंडरिया विधानसभा के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पंडरिया विधानसभा में दावेदार अधिक होने के कारण से लेट-लतीफी हो रही है. वैसे आला कमान ने पंडरिया विधानसभा के लिए आज उम्मीदवार तय कर देगी. इस बार कवर्धा और पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस की जीत पक्की है.