रोहित कश्यप, मुंगेली. कवर्धा-मुंगेली मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है. जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण एजेंसी एडीबी द्वारा कुछ ही साल पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन समय से पहले ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है. यही वजह है कि जान जोखिम में डालकर यहां के लोगों को आना जाना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है. इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई. इसके बावजूद आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

मुंगेली के पड़ाव चौक से पंडरिया जाने वाली 10 किलोमीटर तक की सड़क इस कदर जर्जर हालत में है कि साल भर में यहां दुर्घटनाओं की संख्या सैकड़ों पार कर चुकी है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौते भी  हो चुकी है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की बात कही.