प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के पोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम खड़ौदा कला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गईं। इस दौरान बाईक सवार एक युवक छिटककर ट्रेलर की चपेट में आ गया। इस दौरान पहियों से कुचलकर उसकी मौत हो गई।

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया। मृतक की पहचान श्रवण, पिता संतोष जांगड़े के रूप में हुई है, जो थाना पांडातराई के दशरंगपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकें कब्जे में ले ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर हाल ही में बढ़ती तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई बार हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H