प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के पीजी कॉलेज में देर रात हंगामा मच गया. दरअसल पीजी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, स्ट्रांग रूम की रखवाली कर रहे लोगों ने हंगाम मचाया है. उनका आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति बार-बार स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर रहा था. ऐसा कर सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाई जा रही है.
पीजी कॉलेज में हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है.
इस मामले में एसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि कॉलेज के चपरासी के जाने से वहां मौजूद लोगों ने शिकायत की थी. हंगामा नहीं हुआ है. दोनों ही दलों के लोग इकट्ठे हो गए. जिन्हें समझाया गया है. अब मामला शांत हो गया है. पूरा कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम नहीं बनाया गया है. सिर्फ एक खास हिस्से में ही स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है.
हंगामा कर रहे लोगों को नायाब तहसीलदार हेमंत पैकरा ने कॉलेज परिसर में घुमाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं नायाब तहसीलदार हेमंत पैकरा ने बताया कि कॉलेज का कर्मचारी है. बोर पम्प चालू करने के लिए बोला गया था और बोर पम्प चालू कर वापस आ रहा था. भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने आपत्ति जाहिर किए हैं. फिलहाल मामला शांत करा लिया गया है और स्ट्रांग रूम सील भी है.
देखिये वीडियो-