प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य के चिल्फी रेंज में एक बाघ का शव बरामद हुआ है. यहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क का बार्डर है. घटना की पुष्टि डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने की है.
बताया जा रहा है कि बाघों की आपसी लड़ाई के दौरान ही बाघ की मौत हुई है. बाघ का शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका उम्र करीब 7 वर्ष है. फिलहाल कान्हा नेशनल पार्क और कवर्धा जिले के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
दुर्ग सीसीएफ शालिनी रैना ने बताया कि भोरमदेव वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दो बाघों के बीच में लड़ाई हुई है. जिसकी वजह से एक बाघ की मौत हुई है. यह इलाका कान्हा नेशनल पार्क से लगा हुआ है.