कवर्धा. कवर्धा में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां सहसपुर लोहारा तहसील के तीन गांवों में नायब तहसीलदार और वन विभाग के अधिकारियो ने चरणपादुका स्कीम के तहत बांटे गए जूते तीन गांवों से जब्त किये हैं. ये जूते 13 अक्टूबर को सुबह बांटे जा रहे थे जबकि पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है. सरकार की सभी ऐसी स्कीमों पर रोक लगी हुई है.

ये वाकया सुबह का है जब तीनों गांवों में चरणपादुका तेंदुपत्ता पड़ का मुंशी सूरजपुरा के पुनव राम ने जूते बांट दिए. करीब दस बजे गांव वालों से ये सूचना कांग्रेस के जिला महामंत्री नेतराम जंघेल को मिली. नेतराम जंघेल ने प्रशासन को इसकी सूचना दी.

जिसके बाद प्रशासन ने छापेमारी की कार्रवाई फॉरेस्ट विभाग के साथ मिलकर की और जूते जब्त किए. प्रशासन ने छापा मारकर बड़ी संख्या में जूते जब्त किए. जिन गांवों से जूते जब्त किए गए. वे हैं टाटावाही, धनौरा और पेंड्रीतराई. गांवों वालों ने बताया कि तेंदुपत्ता के फड़ मुंशी पुनव राम ने इन गांवों में जूते बांटे.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग ने शिकायत की थी कि कवर्धा में एक ट्रक चरण पादुका बांटने के लिए लाया जा रहा था. लेकिन जब कांग्रेसी वहां पहुंचे तो ट्रक वाले वापिस भाग गए. कांग्रेस के नेता जंघेल का आरोप है कि बीजेपी के लोग क्षेत्र में जूते बांटने की कोशिश कर रहे हैं. पहले उन्होंने ट्रक से लाकर बांटने की कोशिश की. लेकिन जब उसमें कामयाब नहीं हुए तो छोटे सरकारी मुलाज़िमों से ये काम करा रहे हैं.

इस मामले में कार्रवाई करने वाले नायाब तहसीलदार संतोष धुर्वे ने बताया कि फिलहाल तीनों गांवों से जूते जब्त करके पंचनामा कर दिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

 

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4BkBlRWF-2A[/embedyt]