रायपुर- उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर करोडो़ं रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से उनके संपत्ति की जांच की मांग की है.कवासी लखमा ने एक वीडियो जारी कर ये आरोप लगाया है.कवासी ने आरोप लगाया है कि बस्तर के विकास के लिये केन्द्र सरकार से मिले करोडो़ं रुपये का भ्रष्टाचार कर डॉ रमन सिंह ने बस्तर और आदिवासियों को लूटने का काम किया है.

जारी वीडियो में कवासी लखमा ने कहा कि यूपीए शासनकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिलों के लिये हर साल 30 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि जारी की जाती थी. इस राशि का उपयोग कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के माध्यम से जिलों के विकास के लिये किया जाना था,लेकिन इस राशि का विकासकार्यों में उपयोग न कर तात्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बंदरबांट किया है. कवासी लखमा ने आरोप लगाया कि बिना व्यापार और उद्योग के डॉ रमन सिंह की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है और ये साफ है कि डॉ रमन सिंह ने बस्तर के विकास के लिये मिले करोडो़ं रुपये को लूट लिया.

कवासी लखमा ने कहा कि वे प्रधानंमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि वे डॉ रमन सिंह के भ्रष्टाचार और उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति की जांच करायें.